आयुष्मान खुराना अभिनीत यह फिल्म एक फिल्मी सितारे के अर्श से फर्श पर पहुंचने की कहानी है। इस फिल्म में आयुष्मान ने मानव नाम के एक लोकप्रिय कलाकार की भूमिका निभाई। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बमुश्किल 10 करोड़ रुपये कमा पाई।
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान एक किरदार में सुपरस्टार आर्यन खन्ना बने थे और उनकी दूसरी भूमिका थी आर्यन के तगड़े फैन गौरव खन्ना की। यह फिल्म भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई।
'फैन' से पहले शाहरुख ने प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बिल्लू बारबर' में सुपरस्टार की भूमिका निभाई थी। वह इसमें साहिर नाम के एक सुपरस्टार बने थे। फिल्म को लोगों ने तो पसंद किया, लेकिन टिकट खिड़की पर यह नाकाम रही।
इस फिल्म में अनुपम खेर, पीयूष मिश्रा, अनु कपूर और लिसा हेडन नजर आई थीं, वहीं अक्षय ने इसमें राजीव भाटिया नाम के एक स्टार का किरदार निभाया था। इसमें उनका लीड रोल नहीं था, लेकिन कहानी के लिए उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी। यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन थे। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 37 करोड़ रुपये बटोरे। इसमें धनुष ने स्टार बनने की इच्छा रखने वाले दानिश का किरदार निभाया था, जो बोल नहीं सकता।
हिमेश रेशमिया की इस फिल्म में सोनाली राउत, हनी सिंह और जोया अरफोज ने भी अहम भूमिका निभाई। सोनाली ने जहां इसमें एक्ट्रेस जारा का किरदार निभाया, वहीं जोया ने चांदनी नाम की एक अभिनेत्री की भूमिका निभाई। फिल्म में दोनों की टक्कर दिखाई गई थी।