फिल्म 'जिस्म' का गाना 'आवारापन बंजारापन' केके के बेहतरीन गानों में से एक हैं। केके की आवाज ने इसमें चार चांद लगा दिए थे। गाने की लाकप्रियता का आलम यह है कि लोग आज भी इसे गुनगुनाते सुने जाते हैं। यह जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु पर फिल्माया गया था।
इमरान हाशमी की ही फिल्म 'द ट्रेन' अगर आपने देखी होगी तो इसका मशहूर गाना 'बीते लम्हें' तो आपको बेशक याद होगा। इस गीत को भी केके ने ही अपनी आवाज दी थी। सयाली भगत और इमरान पर फिल्माया गया यह गाना रिलीज होते ही हिट हो गया था।
यह गीत सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गए इस गाने के बोल महबूब कोतवाल ने लिखे थ खास बात यह है कि इसी गीत के जरिए केके ने बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी।
जब भी केके के बेहतरीन गानों की बात होती है तो 'जिंदगी दो पल की' का जिक्र जरूर होता है। यह गाना फिल्म 'काइट' में था। भले ही इसमें ऋतिक रोशन की पतंग न उड़ पाई हो, लेकिन 'जिंदगी दो पल की' ने खूब वाहवाही लूटी। यह गाना ऋतिक और बार्बरा मोरी पर फिल्माया गया था।
इरफान खान की फिल्म 'रोग' ने भले ही कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन इसका गाना 'मैंने दिल से कहा' लोगों की जुबां पर चढ़ गया। यह आज भी सबकी पसंद है। केके ने अपनी आवाज से इसे और खूबसूरत बना दिया था। एमएम कीरवानी इस फिल्म के संगीतकार थे।
केके के गाए गाने 'जरा सी' ने संगीत जगत में एक नया रिकॉर्ड बनाया था। 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है' से लेकर 'सच कह रहा है दीवाना', 'पल' और 'तू ही मेरी शब है' जैसे कई गानों से उन्होंने लोगों को अपना मुरीद बनाया।