तापसी के अनुसार उनके पिता को खुश करना बहुत मुश्किल काम है, इसलिए उन्होंने अपने किसी एक्स को अपने पिता से नहीं मिलवाया। पहली बार उनके पिता को मैथियास से कोई दिक्कत नहीं है। दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।
सार्वजनिक रूप से वह अपने रिश्ते को नहीं दिखाती हैं, लेकिन इसे स्वीकारने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर उन्होंने कहा, "शुक्र है, हम एक-दूसरे के लिए समय निकाल पाते हैं, जिसकी वजह से यह रिश्ता नौ सालों से चल रहा है।"
उन्होंने कहा इस दौरान उनकी साथी अभिनेत्रियों की शादी भी हो गई। उन्हें खुशी है कि वह इतने सालों से एक ही इंसान के साथ हैं। तापसी ने कुछ साल पहले मैथियास के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था।
दोनों की डेटिंग तब शुरू हुई थी, जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं। ऐसे में वह चाहती थीं कि उनके काम पर बात हो, न कि उनकी निजी जिंदगी पर। तब उन्होंने निजी जिंदगी और पेशेवर जिंदगी को अलग-अलग रखने का फैसला किया।
मैथियास डेनमार्क के लोकप्रिय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। अप्रैल 2020 में उन्होंने खिलाड़ी के तौर पर संन्यास ले लिया था। फिलहाल वह भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम (पुरुष) के कोच हैं। तापसी और मैथियास की मुलाकात 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीक के दौरान हुई थी।