मई, 2023 से इसका प्रसारण शुरू होगा। घई ने कहा, टीवी एक बेहद शक्तिशाली माध्यम है, जो हमारे देश में मनोरंजन को फिर से परिभाषित करने का दम रखता है। ‘जानकी’ के साथ हमारा मकसद देशभर में महिला सशक्तिकरण के आंदोलन को मजबूत करना है।
घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स ने शो के निर्माण के लिए प्रसार भारती के सीईओ के साथ एक समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। घई ने कहा, "दूरदर्शन भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल है, इसलिए हमारे पहले डेली सोप के लिए इस तरह के प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ जुड़ना सम्मान की बात है।"
जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म ‘राम-लखन’ के लेखक, निर्देशक और निर्माता घई ही थे। घई ने कहा, मैं जल्द ही अपने राम और लखन के साथ काम करने वाला हूं। अनीस बाज्मी इस कॉमेडी फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। मैं इसका सह-निर्माता हूं।
घई की चर्चित फिल्मों में 'कालीचरण', 'विश्वानाथ', 'कर्ज', 'हीरो', 'मेरी जंग', 'कर्मा', 'राम लखन', 'सौदागर', 'खलनायक', 'परदेस' और 'ताल' हैं। 2006 में उन्हें फिल्म 'इकबाल' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। 2015 में उन्हें भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईफा अवॉर्ड मिला।
घई ने 2021 में ओटीटी जगत में अपनी शुरुआत की थी। ZEE5 के लिए उन्होंने फैमिली ड्रामा फिल्म 36 फार्महाउस बनाई। इस फिल्म के जरिए घई ने 6 साल बाद प्रोडक्शन जगत में अपनी वापसी की। उन्होंने कोरोना महमारी के दौरान यह फिल्म बनाई थी।