क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स के ट्विटर अकाउंट पर किए गए पोस्ट में लिखा गया, 'RRR'की कास्ट और क्रू को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई।’ यही नहीं फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने भी 'बेस्ट सॉन्ग' के लिए क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड जीता।'
सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी में 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'बार्डो', 'फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स', 'क्लोज' और 'डिसीजन टू लीव' जैसी बेहतरीन फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन 'फफफ' ने सबको पछाड़ते हुए पुरस्कार अपने नाम किया।
'फफफ' बेस्ट पिक्चर बनने सेे चूक गई। बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' को मिला, वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब इसी फिल्म के निर्देशक डैनियल क्वान और डैनियल शेनर्ट को मिला। बेस्ट श का खिताब 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने जीता।
क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स में 'RRR'को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म, बेस्ट विजुअल अफेक्ट और बेस्ट सॉन्ग (नाटू नाटू) जैसी पांच श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया था। 'RRR' के इंस्टाग्राम पेज पर लिखा गया था, 'एक और दिन और 'RRR' के लिए एक और माइलस्टोन।'