'जवान' साउथ के मशहूर निर्देशक एटली की पहली फिल्म है। इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति ने अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
संदीप रेड्डी वांगा ने 2017 में आई अपनी हिट तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' बनाया था और 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 380 करोड़ रुपये कूटे थे।
एआर मुरुगादॉस ने 'गजनी' से बॉलीवुड में कदम रखा। आमिर खान और असिन ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। 7 करोड़ रुपये की लागत से यह फिल्म बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये बटोरे।
प्रभुदेवा ने 2009 में फिल्म 'वॉन्टेड' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म के हीरो सलमान खान थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 93 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था।
दिवंगत निर्देशक सिद्दीकी की पहली हिंदी फिल्म 'बॉडीगार्ड' थी। इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 60 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी।