बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सोना मोहपात्रा अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। आइए सोना के शानदार गानों पर नजर डालते हैं, जो आपकी प्लेलिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं। मिथुन ने इस फिल्म में एक असाधारण तीरंदाज घिनुआ का किरदार निभाया था।
2013 में आया 'फुकरे' फिल्म का गाना 'अंबरसरिया' रिलीज होते ही छा गया था। इसे लोगों ने बेशुमार प्यार दिया और ऐसे में सोना की लोकप्रियता भी काफी बढ़ गई। सोना की आवाज और पंजाबी बोल ने गाने को और भी शानदार बना दिया था।
साल 2011 में आई फिल्म 'देली बेली' के गाने भी लोगों के बीच काफी मशहूर हुए थे और 'बेदर्दी राजा' तो रिलीज होती ही हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था। इस गाने को सोना ने गाया था तो अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे थे।
सोनम कपूर और फवाद खान की फिल्म 'खूबसूरत' का गाना 'नैना' सोना के अब तक के सबसे बेहतरीन गानों में से एक माना जाता है। सोना और अमाल मलिक का यह गाना आज भी लोगों के दिलों को छू जाता है।
आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में सोना ने दुष्कर्म पर आधारित एपिसोड में 'बेखौफ' गाना गया था, जिसे स्वाती चक्रवर्ती ने लिखा था। इन गाने के बोल लोगों के दिल को छू जाते हैं और आज भी उनकी आंखों में आंसू ला देते हैं।
'सत्यमेव जयते' में सोना ने एक और गाना गया था 'रुपैया', जिससे हर बेटी खुद को जोड़कर देख सकती है। इस गाने के बोल इतने शानदार ढंग से बुने गए हैं कि यह आपके दिल को छू जाता है।