शेफाली एक पॉडकास्ट में बोलीं, "हर कोई इससे गुजरता है। मैं भीड़ भरे बाजार में घूम रही थी और किसी ने मुझे गलत तरीके से छुआ था। मुझे यह बहुत घिनौना लगा, लेकिन मैंने कभी यह बात किसी को नहीं बताई। मैं डर नहीं रही थी। मुझे शर्म आ रही थी। यह शर्मनाक है।"
शेफाली ने यह खुलासा फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' पर बात कर किया। इसमें उन्होंने रिया वर्मा नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था, जो बचपन में यौन शोषण का शिकार हुई थी। इस फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिली थी।
शेफाली ने कहा, "जब हमारे साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं तो महसूस होता है कि क्या खुद हमने इसे बढ़ावा दिया? हम खुद को दोषी महसूस करते हैं। मुझे पछतावा हुआ, शर्म आई और खुद से बोली कि मैं यह भूल जाऊं।"
उन्होंने कहा, "मैंने न इस बारे में ज्यादा सोचा और ना इसे इतनी तवज्जो दी कि इस पर बात की जाए। ये बस कुछ ऐसा था, जो मेरे अंदर एक पूरी फिल्म की तरह आकर समा गया।"
शेफाली कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। अपनी अदाकारी को लेकर वह अक्सर दर्शकों और समीक्षकों से वाहवाही बटोरती हैं। 'रंगीला' से लेकर 'सत्या', 'वक्त', 'गांधी, माय फादर' और 'दिल धड़कने दो' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।
पिछले साल शेफाली को 'जलसा', 'डार्लिंग्स' और 'डॉक्टर जी' जैसी फिल्मों में देखा गया और इन तीनों ही फिल्मों में उनकी तारीफ हुई। वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' में भी उनका उम्दा प्रदर्शन चर्चा में रहा है।