इस फिल्म में शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 14 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें शाहरुख ने किशनलाल और प्रेम- द घोस्ट जैसे 2 किरदार निभाए थे। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
इस फिल्म में शाहरुख ने मासूम बबलू और डॉन मनु दादा का डबल रोल किया है। इसमें जूही चावला और सोनाली बेंद्रे नजर आई थीं। 9 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
यह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' का हिंदी रीमेक था। उन्होंने इसमें कुख्यात डॉन और उसके जैसे दिखने वाले विजय का किरदार निभाया था। 38 करोड़ रुपये ने बनी इस फिल्म ने लगभग 104 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
इस फिल्म में शाहरुख ने ओम प्रकाश मखीजा और ओम कपूर नाम के 2 किरदार निभाए थे और। 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 150 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
इस फिल्म में शाहरुख ने मशहूर स्टार आर्यन खन्ना और उसके जबरा फैन गौरव का किरदार निभाया। भले ही इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, लेकिन यह शाहरुख की स्टार वैल्यू के हिसाब से सुपर फ्लॉप मानी गई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
शाहरुख के डबल रोल वाली फिल्मों में 'रा.वन' भी शुमार है, लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। विजुअल अफेक्ट्स तो फिल्म के कमाल थे, लेकिन कहानी समझना मुश्किल था। 200 करोड़ कमाने के बावजूद इसकी गिनती शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों में हुई।