सिनेमाघरों में आने में फिल्म को अभी 1 महीने का वक्त है। इस बीच विदेशों में 'सालार' की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है। जहां फिल्म ने चंद दिनों में करोड़ों रुपये कमा लिए हैं। कुछ ही दिनों में 'सालार' ने लगभग 3 करोड़ रुपये के टिकट बेच लिए हैं।
शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म को अमेरिका में 407 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के टिकट भी धड़ाधड़ बुक किए जा रहे हैं, जिससे अब तक 1.57 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
'KGF' फ्रैंचाइजी के निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'सालार पार्ट 1- सीजफायर' 28 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में हैं। फिल्म में प्रभास का एक खूंखार और भयावह अवतार देखने को मिलेगा।
'जवान' को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है। दावा किया गया है कि यह शाहरुख की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। यह 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। 'जवान' में विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आएंगी।