फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने पिछले हफ्ते लंदन में ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए अवॉर्ड कैंपेन करते हुए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।
इसमें भंसाली की मास्टर क्लास का भी आयोजन हुआ जहां उन्होंने अपने 25 साल के करियर पर प्रकाश डाला। इस कैंपेन के तहत उन्होंने विश्व सिनेमा की कई जानी-मानी हस्तियों से बातचीत की।
भंसाली को सुनने के लिए सैकड़ों छात्र इकट्ठा हुए थे। यहां उन्होंने फिल्मों में फैशन, क्रिएटिव डायरेक्शन और कॉस्ट्यूम डिजाइन पर बात की। उन्होंने छात्रों के सवालों के भी जवाब दिए।
इसके बाद सेंट्रल सेंट मार्टिन, यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स में भी उन्होंने एक बातचीत में हिस्सा लिया। भंसाली दुनिया के इस प्रतिष्ठित फैशन और आर्ट स्कूल में आमंत्रित किए जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
BAFTA के बाद अब भंसाली ऑस्कर में भी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए कैंपेन शुरू करने वाले हैं। ऑस्कर में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले जैसी श्रेणियों में जमा किया जाएगा।