पिंकविला के मुताबिक, सामंथा बहुत जल्द अभिनय से ब्रेक लेंगी। 'सिटाडेल' और 'कुशी' उनके आखिरी 2 प्रोजेक्ट्स होंगे। दरअसल, पिछले 1 साल में तमाम निजी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते हुए सामंथा हमेशा अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहीं। इसके चलते वह अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाईं।
अपने स्वास्थ्य की देखभाल और मायोसिटिस का ठीक ढंग से इलाज कराने के लिए वह 1 साल तक अभिनय से दूर रहेंगी और खुद पर ध्यान देंगी। काफी समय से वह लगातार काम कर रही हैं। इस चक्कर में वह अपने लिए वक्त ही नहीं निकाल पाईं। अब सामंथा खुद के साथ वक्त बिताना चाहती हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सामंथा की फिलहाल बॉलीवुड से लेकर किसी भी भाषा की फिल्म साइन करने की कोई योजना नहीं है। यही नहीं उन्होंने निर्माताओं से उन फिल्मों के लिए गई एडवांस पेमेंट (अग्रिम राशि) भी लौटा दी है, जिनमें वह 'कुशी' के बाद काम करने वाली थीं।
सामंथा ने बीते साल सोशल मीडिया पर लिखा था, 'कुछ महीने पहले मुझे पता चला कि मैं मायोसाइटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडिशन से जूझ रही हूं। कभी-कभार लगता है कि मैं इसका एक और दिन नहीं झेल सकती और किसी तरह वह पल बीत जाता है।'
मायोसाइटिस से पीड़ित व्यक्ति की मांसपेशियां काफी कमजोर हो जाती हैं। बहुत दर्द रहता है। मरीज को बैठने में परेशानी और कुछ गटकने में समस्या और डिप्रेशन की समस्या हो सकती है। इस बीमारी में सीढ़ियां चढ़ने, कुछ वजन उठाने में भी समस्या होती है।