वैराइटी के मुताबिक, साजिद के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रेंडसन एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी फिल्मों पर 1,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है, जिसमें अकेले 'हाउसफुल 5' का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है। यह साजिद के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी।
'हाउसफुल 5' का बड़ा हिस्सा ब्रिटेन में शूट होगा। साजिद की 'दंगल', 'छिछोरे', 'जुड़वा 2' और '83' की शूटिंग भी वहां हो चुकी है। 'हाउसफुल 5'अगले साल यानी 2024 में दिवाली पर रिलीज होगी। यह फिल्म तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही है।
साजिद बोले, साजिद बोले, "मेरी कोशिश हमेशा अपने दर्शकों को अपनी फिल्मों के जरिए सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने की रही है। हमने ब्रिटेन और सऊदी अरब के साथ मजबूत रिश्ते बनाए हैं। यहां हमेशा अपने घर जैसा महसूस होता है और इन जगहों पर शूटिंग का अनुभव भी शानदार रहा है।"
साजिद 'हाउसफुल 5', 'चंदू चैंपियन' और 'बागी 4' की शूटिंग वहीं करने वाले हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। 'चंदू चैंपियन' एक खिलाड़ी के जीवन की कहानी बयां करती है। उस खिलाड़ी की भूमिका में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। दूसरी तरफ 'बागी 4' के हीरो टाइगर श्रॉफ हैं।
साजिद को हिट फिल्मों की मशीन कहा जाता है। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' के निर्माता-निर्देशक साजिद ही थे। उन्होंने बतौर प्रोडक्शन असिस्टेंट 25 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। 1992 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'जुर्म की हुकूमत बनाई थी।