सैयामी खेर इन दिनों अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'घूमर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में अभिनेत्री ने एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई है, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि सैयामी ने एक हाथ बांधकर कैसे शूटिंग की थी।
सैयामी को क्रिकेटर के किरदार को निभाने के लिए प्रोस्थेटिक पहनना पड़ता था। ऐसे में उन्हें अपने एक हाथ को 10 घंटे तक पीछे करके बांधना पड़ता था।
सैयामी के लिए अपने बंधे हाथ के साथ, दौड़ता, फील्डिंग करना, गोता लगाना, खेलना, खाना या कुछ भी करना काफी मुश्किल होता था। इस दौरान उन्हें बहुत दर्द भी होता था।
सैयामी का कहना है कि इस फिल्म ने उन्हें शारीरिक से अधिक मानसिक और भावनात्मक रूप से थका दिया। यह उनकी अब तक की सबसे थका देने वाली और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण फिल्म है।
शूटिंग के दौरान सैयामी के पैर में फ्रैक्चर हो गया था और नाखून भी बाहर निकल गया था, लेकिन उन्हें कभी यह महसूस नहीं हुआ कि उनके साथ कुछ गलत या ज्यादा हो रहा है।
सैयामी आर बाल्की के साथ काम करके काफी खुश हैं और उनका कहना है कि निर्देशक ने उन्हें सेट पर और सेट के बाहर भी काफी प्यार दिया है।
सैयामी ने बताया कि अभिषेक उनके पसंदीदा सह-कलाकारों में शुमार हैं। वह उनके साथ पहले भी काम कर चुकी हैं और उन्होंने अभिनेत्री को बहुत कुछ सिखाया है।