निर्माता फिल्म की रिलीज के लिए सिनेमाघर और भाषा के चयन के साथ समय पर विचार कर रहे हैं। फिल्म को तेलुगु राज्यों के कुछ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा। 12 मार्च को ऑस्कर विजेताओं की घोषणा होने से पहले 'फफफ' सिनेमाघरों में आएगी।
'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर समारोह में अपनी जगह बनाई है। यह बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी के लिए नॉमिनेट हुआ है। एमएम कीरवानी ने इस गाने को कंपोज किया है। 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता।
बता दें कि कीरवानी को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ और कीरवानी का नाम सामने आते ही वह फिर चर्चा में आ गए। राजामौली ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
अकादमी अवॉर्ड ऑस्कर अवार्ड के नाम से लोकप्रिय एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसे फिल्म इंटस्ट्री में कलात्मक व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। 95वें अकेडमी अवॉड्र्स का आयोजन 12 मार्च, 2023 को लॉस एंजेलिस के डोल्बी थिएटर में होगा।