मंगलवार को अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए फिल्मों की नई शॉर्टलिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में 'RRR' ने अपनी जगह बनाई है। 'नाटू-नाटू' को बेस्ट म्यूजिक की श्रेणी के लिए पहले ही शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है।
हाल ही में BAFTA ने भी पुरस्कारों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में लॉन्गलिस्ट जारी की थी। यहां RRR ने 'फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज' श्रेणी की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है।
बता दें इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा होना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार BAFTA के फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 19 जनवरी को होगी। वहीं ऑस्कर के नॉमिनेश की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी।
प्रतिष्ठित क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में 'RRR' को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म, बेस्ट विजुअल एफेक्ट और बेस्ट सॉन्ग (नाटू-नाटू) की पांच श्रेणियों में नॉमांकित किया गया है।
इस पुरस्कार की घोषणा 15 जनवरी को होनी है। ऐसे में गोल्डन ग्लोब के तुरंत बाद फिल्म देशवासियों को फिर से गर्व करने का मौका दे सकती है।