रणदीप हुड्डा ने 2001 में मीरा नायर की फिल्म 'मानसून वेडिंग' से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आइए, उनकी आने वाली फिल्मों पर नजर डालते हैं।
रणदीप महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को रूपहले पर्दे पर लाने जा रहे हैं। फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप न सिर्फ सावरकर की भूमिका में नजर आएंगे, बल्कि इस फिल्म से वह बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशक जयंत गिलटर ने किया है। इसमें वह नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगे, वहीं गुलशन ग्रोवर और संजय मिश्रा भी इसका हिस्सा हैं।
यह 2016 में आई फिल्म 'लाल रंग' का सीक्वल है, जिसमें ब्लड बैंक से खून की चोरी की कहानी दिखाई गई थी। सैयद अहमद अफजल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणदीप शंकर की भूमिका में नजर आएंगे।
रणदीप की फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' का ऐलान बीते साल हुआ था। इस फिल्म में अभिनेता की जोड़ी इलियाना डिक्रूज के साथ बनी है। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
रणदीप के साई कबीर की फिल्म 'मर्द' का हिस्सा होने का ऐलान भी काफी समय पहले हो चुका है। फिल्म के इसी साल अक्टूबर मे रिलीज होने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अभी तक निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।