अगर आपने 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' देखी होगी तो इसमें राजपाल तो आपको याद ही होंगे। उन्होंने इसमें छोटे पंडित उर्फ लाल हनुमान का किरदार निभाया था। इसमें राजपाल का लुक भी कुछ ऐसा था, जिसे देख किसी की भी हंसी छूट जाए।
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म 'ढोल' में भी राजपाल ने अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि इसमें निभाया गया उनका किरदार उनके यादगार किरदारों में शामिल हो गया। कॉमेडी से लबालब भरे उनके किरदार मार्तेंडय की भी लोगों ने दिल खोलकर तारीफ की थी।
राजपाल के कॉमेडी से लबरेज किरदारों की बात हो और फिल्म 'चुप चुप के' का जिक्र न हो तो नाइंसाफी होगी। 2006 में आई इस फिल्म में राजपाल ने एक मछुआरे बंद्दा लाल का किरदार निभाया और दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को अपना मुरीद बना दिया।
फिल्म 'दे दना दन' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे, लेकिन राजपाल ने अपनी अलग छाप छोड़ी। उन्होंने फिल्म में दगडू यादव नाम के एक वेटर की भूमिका इतनी शिद्दत से निभाई कि दर्शक उनके कायल हो गए।
राजपाल ने फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ में रिमी सेन के भाई पप्पू पाटेकर का किरदार निभाया था, जो एक लोकल गुंडा होता है। फिल्म में उनके डायलॉग इतने मशहूर हुए कि लोग आज भी उनका इस्तेमाल मीम्स में करते हैं। यह फिल्म वूट पर देखी जा सकती है।