'निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'आदिपुरुष जीवन में एक बार आने वाली फिल्म है, जिसका जश्न सभी को मनाना चाहिए। भगवान श्रीराम के प्रति मेरी भक्ति के कारण मैंने तेलंगाना के सरकारी स्कूलों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों को 10,000 से ज्यादा टिकट दान करने का फैसला किया है।
अभिषेक के इस कदम पर प्रभास का प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने लिखा, 'सर ये वाकई सराहनीय कदम है।' दूसरी तरफ फिल्म के तमाम प्रशंसकों ने भी अभिषेक की इस पहल को सराहा है। हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं, जो निर्माता के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं।
मशहूर निर्माता और उद्यमी अभिषेक 'द कश्मीर फाइल्स' के सह-निर्माता रहे हैं। सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' के निर्माता भी अभिषेक ही थे। अब वह 'द वैक्सीन वार', 'द दिल्ली फाइल्स', 'टाइगर नागेश्वर राव' और 'द इंडिया हाउस' जैसी फिल्मों के निर्माण में व्यस्त हैं।
'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग के दौरान हर सिनेमाघर में एक सीट रिजर्व रहेगी । यह सीट लोगों की आस्था का जश्न मनाने के लिए भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी। पहली बार हनुमान जी के सम्मान में दुनियाभर के हर सिनेमाघर में एक विशेष सीट आरक्षित की जाएगी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राउत फिल्म की अभिनेत्री कृति सैनन को किस करते हुए दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि भले ही सितारों के बीच इस तरह का अभिवादन आम है, लेकिन मंदिर जैसी जगह पर उन्हें मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
'आदिपुरुष' भारतीय पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है। इसमें राम के रूप में प्रभास, सीता माता की भूमिका में कृति और रावण पर आधारित लंकेश का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में आ रही है।