सलमान खान की इस फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये था और इसने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक और खुद सलमान की पहली पसंद प्रियंका थी, लेकिन प्रियंका पहले से ही दूसरी फिल्मों में व्यस्त थीं। लिहाजा उन्हें यह प्रस्ताव ठुकराना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण वाली भूमिका के लिए प्रियंका से संपर्क किया गया था, लेकिन तारीख न होने के चलते प्रियंका ने यह फिल्म भी छोड़ दी। फिल्म 94 करोड़ रुपये में बनी और इसने 161 करोड़ रुपये कमाए।
प्रियंका को आमिर खान की 'गजनी' का प्रस्ताव भी मिला था, लेकिन उन्होंने वक्त का हवाला देकर इससे भी कन्नी काट ली। फिर यह प्रस्ताव अभिनेत्री असिन को मिला और उन्होंने फौरन इसके लिए हामी भर दी। 65 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 232 करोड़ रुपये कूटे थे।
इस फिल्म में भले ही आपने दीपिका पादुकोण को देखा और पसंद किया हो, लेकिन इसके लिए पहले प्रियंका से संपर्क किया गया था। उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए अपनी रजामंदी नहीं दी। 35 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 125 करोड़ रुपये कमाए थे।
रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट का प्रस्ताव भी सबसे पहले प्रियंका को ही मिला था, लेकिन उन्होंने वक्त का हवाला देकर फिल्म से किनारा कर लिया और फिर उनकी ना के बाद यह फिल्म ऐश्वर्या राय के खाते से जुड़ी। 150 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 320 करोड़ रुपये की कमाई की थी।