मूल रूप से कनाडा की रहने वाली नोरा गरीबी देख चुकी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उन्हें कम उम्र में ही काम शुरू करना पड़ा। एक चैट शो में नोरा ने बताया था कि वह 16 साल की थीं और हाई स्कूल में थीं, तभी से वह काम कर रही हैं।
नोरा के परिवार को कई आर्थिक दिक्कतों से गुजरना पड़ा, इसलिए उन्हें कमाकर लाना पड़ता था। उस दौरान नोरा ने कई काम किए। यहां तक कि वह लॉटरी के टिकट भी बेचा करती थी। उन्होंने घर का खर्च चलाने के लिए वेट्रेस के रूप में भी काम किया।
नोरा जब कनाडा से भारत आई थीं, तब उनके पास महज 5,000 रुपये थे। भले ही वह बॉलीवुड में अब सक्रिय हुई हों, लेकिन नोरा इससे पहले कई साउथ फिल्मों का हिस्सा रहीं। उनकी पहली तेलुगु फिल्म 'टेंपर' थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी।
नोरा पहली अफ्रीकन अरब फीमेल आर्टिस्ट हैं, जिनके गाने 'दिलबर' को यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना इतना हिट हुआ कि इसका अरेबिक वर्जन भी लाया गया और उसमें भी नोरा कहर ढाती नजर आईं। यह उनका पहला अंतराष्ट्रीय प्रोजेक्ट था।
नोरा का बेली डांस छोटे पर्दे से लेकर अवॉर्ड समारोहों तक में खूब चर्चा में रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने इस डांस की कभी कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नोरा ने बेली डांस यूट्यूब से सीखा है।