ऑस्कर 2023 में 'नाटू-नाटू' को 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' की श्रेणी में नामांकन मिला था, जो बेशक भारत के इतिहास में गौरवान्वित करने वाला पल था। ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी भारतीय फिल्म के गीत को इस श्रेणी के लिए नामांकन मिला।
'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीत भी लिया है, जो न सिर्फ भारत के लिए गौरवशाली और शानदार पल है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी बहुत खास है। वो इसलिए, क्योंकि ओरिजनल गाने के रूप में इस पुरस्कार को पाने वाली 'RRR' पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
ऑस्कर के लंबे इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी भारतीय गाने को लाइव परफॉर्म किया गया। ऑस्कर में इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज की जबरदस्त लाइव परफॉर्मेंस ने समारोह में मौजूद दर्शकों को उठ खड़ा कर जोश से भर दिया।
'नाटू-नाटू' की ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया है कि गीत-संगीत के मामले में भारत किसी से कम नहीं। इसने रिहाना से लेकर लेडी गागा जैसी संगीत की दिग्गज हस्तियों को पछाड़ भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का कद हॉलीवुड में और ऊंचा कर दिया है।
इतने बड़े स्तर पर आज तक कोई भारतीय फिल्म दुनियाभर में चर्चा का विषय नहीं बनी। दुनियाभर के दिग्गज निर्देशक और कलाकार आरआरआर और इसके गाने 'नाटू-नाटू' की तारीफ कर चुके हैं। हॉलीवुड स्टार जोनाथन मेजर्स, जेम्स कैमरून और स्टीवन स्पीलबर्ग इस फेहरिस्त में शामिल हैं।
दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने भी बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में 2009 में ऑस्कर जीता था। हालांकि, उन्हें यह पुरस्कार किसी भारतीय फिल्म के लिए नहीं, बल्कि ब्रिटिश फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गाने 'जय हो' के लिए मिला था।
इस बार भारत की तरफ से न सिर्फ 'नाटू-नाटू', बल्कि निर्माता गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने भी ऑस्कर जीता है और इसी के साथ भारत ने पहली बार एकसाथ 2 ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है।