डिस्को डांसर नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आइए उनके दमदार किरदारों पर एक नजर डालते हैं।
मिथुन ने 1976 में मृणाल सेन की फिल्म 'मृगया' से बॉलीवुड में कदम रखा था। सके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। मिथुन ने इस फिल्म में एक असाधारण तीरंदाज घिनुआ का किरदार निभाया था।
मिथुन ने फिल्म 'डिस्को डांसर' में काम किया तो वह डांसिंग स्टार के रूप में स्थापित हो गए। इस फिल्म में उन्होंने जिम्मी नाम के ऐसे गरीब लड़के की भूमिका निभाई थी, जो मुंबई की झुग्गियों से उठकर फर्श से अर्श तक का रास्ता तय करता है।
मिथुन के करियर के बेहतरीन किरदारों की बात हो तो उनकी फिल्म 'अग्निपथ' को भला कैसे भूल सकते हैं। इस फिल्म में उन्होंने कृष्णन अय्यर एमए नाम का एक किरदार निभाया था और दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया था।
बंगाली फिल्म 'तहादेर कथा' में भी मिथुन का अभिनय देखने लायक था। इस फिल्म में उन्होंने एक स्वतंत्रता सैनानी शिबनाथ का किरदार निभाया था, अंग्रेजों से अपने अंतिम समय तक लड़ता रहा।
रामकृष्ण परमहंस का किरदार मिथुन ने फिल्म 'स्वामी विवेकानंद' में निभाया था। यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसमें मिथुन, स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण के किरदार में छा गए थे।