सैम एक ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता हैं, जिन्होंने दूसरे भाग में भी जैक सुली का किरदार निभाया है। सैम फिल्म के तीसरे, चौथे और पांचवें भाग में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। सैम को 'टर्मिनेटर साल्वेशन' में मार्कस राइट की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है।
सैम की तरह जो सल्डाना भी 'अवतार 2' की जान हैं और नेयतिरी के किरदार से उन्होंने फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। उन्होंने 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी' में गमोरा और 'स्टार ट्रैक' तैसी फिल्मों में न्योटा उहुरा की भूमिका के लिए भी दर्शकों से खूब प्यार बटोरा।
'अवतार 2' में भी स्टीफन ने कर्नल माइल्स क्वार्च का क्रूर किरदार निभाया है। स्टीफन एक लोकप्रिय अमेरिकी अभिनेता हैं। उन्हें 'मैनहंटर', 'गेटीसबर्गस, 'टॉम्बस्टोन', 'गॉड्स एंड जनरल्स', 'पब्लिक ऐनिमिज' और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' जैसी फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।
सिगौरनी ने 'अवतार 2' में जैक-नेयतिरी की गोद ली हुई बेटी किरी की भूमिका निभाई है। सिगौरनी 1979 में आई साइंस फिक्शन फिल्म 'एलियन' में एलेन रिप्ले के किरदार से रातों-रात स्टार बन गई थीं। फिल्म सीरीज 'घोस्टबस्टर्स' में भी उनके काम की खूब तारीफ हुई।
'अवतार 2' में अभिनेत्री केट विंसलेट की नई एंट्री हुई है। उन्होंने इसमें गोताखोर रोनाल की भूमिका निभाई है। फिल्म 'टाइटैनिक' से केट दुनियाभर में मशहूर हो गई थीं। उन्होंने 'सेंस एंड सेंसिबिलिटी' से लेकर 'लिटिल चिल्ड्रन' और 'रिवोल्यूशनरी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
'वन्स वर वॉरियर्स' और 'व्हेल राइडर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता क्लिफ कर्टिस भी नए भाग से जुड़े हैं। वह रोनाल के पति टोनोवारी की भूमिका में हैं। एडी फाल्को, जनरल फ्रांसिस अरडमोर के रूप में 'अवतार' की दुनिया का एक नया चरित्र है।