मुंबई के धारावी में झुग्गी में रहने वाली मलीशा लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए अभियान 'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बन गई हैं। मलीशा एक इतने गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं कि जहां 2 वक्त की रोटी नसीब हो जाना भी गनीमत है।
फॉरेस्ट एजेंशियल्स का कैंपेन (युवती कलेक्शन) मलीशा का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसका मकसद युवा दिमागों को सशक्त बनाना है। मलीशा एक पेशेवर चाइल्ड मॉडल बनना चाहती हैं। वह एक पक्के घर, अच्छा खाना और बेहतर शिक्षा के लिए पैसे जमा करना चाहती हैं।
मलीशा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.33 लाख फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर वह कई लड़कियों की प्रेरणा हैं, जो गरीबी में पैदा हुईं, लेकिन सपने देखने और खुद पर विश्वास करने की हिम्मत रखती हैं।
मलीशा कंटेंट क्रिएटर हैं। अभिनय और मॉडलिंग में उनकी दिलचस्पी कंटेंट लिखने के अपनी इसी सफर के दौरान पैदा हुई। मलीशा के पिता बच्चों की पार्टियों में बतौर जोकर बनकर जाते हैं। मलीशा सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। उन्हें पढ़ाई करना हमेशा से पसंद रहा है। अंग्रेजी उनका पसंदीदा विषय है।
2020 में हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन जब मुंबई एक म्यूजिक वीडियो शूट करने आए थे तो उन्होंने मलीशा को पहली बार देखा था। जब मलीशा ने उन्हें अपने सपने के बारे में बताया तो वह हैरान हो गए। बाद में उन्होंने मलीशा के लिए 'गो फंड मी' पेज बनाया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मलीशा को अभी से 2 हॉलीवुड फिल्मों का प्रस्ताव मिल चुका है। वह अरसाला कुरैशी और जस सगु की 'लिव योर फेयरीटेल' में काम कर चुकी हैं, जो कि एक शॉर्ट फिल्म है। यह यूट्यूब पर है। इसमें झुग्गी में रहने वाले 5 बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जो जिंदगी में पहली बार एक रेस्त्रां में खाना खाने जाते हैं।