दिग्गज फिल्ममेकर मधु मंटेना ने 'रामायण' की घोषणा 2017 में की थी और तभी से यह फिल्म अटकी हुई है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल सितंबर में शुरू होगी।
प्रोड्यूसर मंटेना ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा, ''फिल्म की स्क्रिप्ट और कहानी में शोध और मेहनत की जरूरत है। हम सितंबर, 2023 से फिल्म की शूटिंग शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं।''
'रामायण' अपनी कास्टिंग को लेकर बहुत चर्चा में रही है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं के लिए अभिनेता रणबीर कपूर, महेश बाबू, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे नामों की चर्चा चल रही है।
यह मंटेना का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे एक बड़े बजट में बनाया जाएगा। मंटेना फिल्म को 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के बजट में बनाना चाहते हैं। यह एक 3D फिल्म होगी। एक ट्रिलॉजी के रूप में इसकी घोषणा की गई थी।
हाल में मंटेना के प्रोडक्शन की सीरीज 'महाभारत' का भी ऐलान हुआ है। डिज्नी+ हॉटस्टार इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और यह सीरीज इसी प्लेटफॉर्म पर आएगी। इसके जरिए 'महाभारत' की कहानी को नए कलेवर में परोसा जाएगा।
मधु मंटेना फैंटम फिल्म्स के को-फाउंडर हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर 'उड़ता पंजाब', 'रमन राघव 2.0', 'सुपर 30', 'ट्रैप्ड', 'हाईजैक' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने 2008 में आमिर खान की फिल्म 'गजनी' को भी प्रोड्यूस किया था।