गोवा में 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का आयोजन हुआ। सोमवार को इस कार्यक्रम का समापन हो गया और इसके साथ इसके विजेताओं की घोषणा कर दी गई। आइए विजेताओं की सूची पर नजर डालते हैं।
IFFI 2022 का कार्यक्रम 20 नवंबर को शुरू हुआ था। इस 9 दिवसीय महोत्सव के दौरान 79 देशों की 280 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। इसका आयोजन डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स, गोवा राज्य सरकार के साथ मिलकर करती है।
इस फेस्टिवल में स्पैनिश फिल्म 'आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स' ने बाजी मार ली है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब दिया गया है। वेलेंटीना मौरेल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
वाहिद मोबाशेरी ने 'नो एंड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया है। वहीं 'आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स' में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिनेत्री डेनिएला मारिन नवारो को इनाम दिया गया। वह इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं।
'नो एंड' के लिए ही फिल्ममेकर नादेर सेइवर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया। बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर की श्रेणी में 'बिहाइंड द हेस्टैक्स' के लिए असिमिना प्रोएड्रोउ को सम्मानित किया गया।
'व्हेन द वेव्स आर गॉन' के लिए लव डियाज को स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया। स्पेशल मेंशन डेब्यू फीचर फिल्म की श्रेणी में 'सिनेमा बंदी' के लिए प्रवीण कंद्रगुला को सम्मान से नवाजा गया। 'नरगेसी' के लिए पायम एस्कंदर को ICFT UNESCO गांधी मेडल मिला।
दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी को 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मिलने पर चिरंजीवी ने अपनी खुशी जाहिर की है।