आर्यन इस सीरीज के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए कई कलाकारों का ऑडिशन लिया, लेकिन अभिनेता लक्ष्य लालवानी ने उनका दिल जीत लिया। सीरीज के लिए लक्ष्य की एंट्री लगभग तय हो गई है।
इसके लिए आर्यन ने लगभग 800 लोगों का ऑडिशन लिया और आखिरकार लक्ष्य के नाम पर अपनी मोहर लगाई। फिल्म की कास्टिंग प्रक्रिया ने ज्यादा वक्त लिया क्योंकि आर्यन बड़ी सूझ-बूझ से कलाकारों का चयन करना चाहते हैं।
जिन लोगों ने शुरुआती दौर में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें स्क्रीन टेस्ट समेत सहित 6 से 8 राउंड के ऑडिशन से गुजरना पड़ा। इनमें लक्ष्य सबसे आगे रहे। लक्ष्य इस सीरीज का हिस्सा बनकर बेहद खुश और उत्साहित हैं।
इस सीरीज में शाहरुख खान और रणवीर सिंह ही मेहमान भूमिका में दिखेंगे। 'स्टारडम' का निर्माण शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। इसके नाम से जाहिर होता है कि इसकी कहानी फिल्म इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
लक्ष्य पहले करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना' के सीक्वल से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे थे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन फिल्म बंद हो गई। अब लक्ष्य, करण की फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में आगाज करेंगे।