दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ हिंदी पट्टी के दर्शकों का दिल जीत चुकीं तमन्ना भाटिया को इसके लिए 4 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्हें फिल्म में सभी अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा फीस मिली है। तमन्ना इस फिल्म की चौथी कहानी का हिस्सा हैं, जिसमें उनकी जोड़ी विजय वर्मा के साथ बनी है।
काजोल इस फिल्म की दूसरी कहानी में हैं, जिनका किरदार पति पर शक करता है। उनकी भूमिका के बारे में ज्यादा जानकारी फिल्म देखने के बाद ही मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अपनी इस भूमिका के लिए 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अब न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि साउथ में भी लोकप्रिय हो चुकी हैं। 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी मृणाल अपने अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि उन्हें भी इस फिल्म के लिए काजोल के बराबर यानी 3 करोड़ रुपये फीस मिली है।
तिलोत्तमा का नाम भले ही आपने कम सुना हो, लेकिन ये अपनी जबरदस्त अदाकारी के दम पर धीरे-धीरे दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बना रही हैं। वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में तिलोत्तमा ने जोरदार काम किया था। 'लस्ट स्टोरीज 2' के लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं।
अभिनय की दुनिया में नीना गुप्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नीना अभिनय जगत में लंबे समय से सक्रिय हैं और अब तक वह कई अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुकी हैं। 'लस्ट स्टोरीज 2' में नीना ने दादी का किरदार निभाया है। इस भूमिका के लिए नीना को 1 करोड़ रुपये मिले हैं।
अमृता सुभाष ज्यादातर मराठी फिल्मों में नजर आती हैं। उन्हें आखिरी बार 2022 में अंग्रेजी फिल्म 'वंडर वुमन' में देखा गया था। अमृता को 'लस्ट स्टोरीज 2' में अपने किरदार के लिए फीस के रूप में 50 लाख रुपये मिले हैं। अभिनेत्रियों में सबसे कम फीस अमृता को मिली है।