क्राइम थ्रिलर फिल्म 'थडम' के निर्देशक मागीज थिरुमेनी थे। इंदर कुमार ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला था। फिल्म में अरुण विजय डबल रोल में थे, वहीं विद्या प्रदीप, तान्या होप और स्मृति वेंकट ने भी अहम भूमिका निभाई थी। 1 मार्च, 2019 को फिल्म रिलीज हुई थी।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और तमिलनाडु में उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है।
'थडम' में अरुण ने जुड़वां भाइयों का किरदार निभाया। एक किरदार पढ़े-लिखे बिजनेसमैन का, जिसकी तरह बनने का सपना हर कोई देखता है, जबकि दूसरा किरदार जुआरी का, जो चोरी-डकैती कर जिंदगी काटता है और लोगों को चूना लगाता है।
दोनों भाइयों में जमीन-आसमान का अंतर है। कहानी में टि्वस्ट तब आता है, जब एक शख्स की हत्या हो जाती है और सबूत में मिलती है मोबाइल से खींची गई एक तस्वीर, जो इन दोनों भाइयों की शक्ल से मेल खाती है।
इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने की जिम्मेदारी कुछ पुलिस अधिकारियों को मिलती है, जो दोनों जुड़वां भाइयों में से असली कातिल को खोजने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं, लेकिन वे धीरे-धीरे फेल होने लगते हैं। पूरी कहानी इसी मर्डर मिस्ट्री के आसपास घूमती है।
'थडम' को हिंदी में भी डब किया गया है। अगर आपने अब तक यह नहीं देखी है तो आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं, वहीं अगर आपको तमिल में फिल्म का लुत्फ उठाना है तो आप अमेजन प्राइम वीडियो पर यह देख सकते हैं।
'थडम' एक शानदार मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। इसका कॉन्सेप्ट बेहतरीन है। निर्देशक ने एक हिला देने वाली कहानी दर्शकों के लिए परोसी, जो जहन में खास छाप छोड़ जाती है। अब 'गुमराह' क्या कमाल दिखाती है, यह देखने वाली बात होगी।