स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। स्टेज पर उन्हें स्टैन नाम से जाना जाता है। उनका जन्म पुणे, महारष्ट्र में 30 अगस्त, 1999 को हुआ था। वहां वह एक छोटी सी बस्ती में रहते थे। 23 साल के स्टैन एक हिप-हॉपर हैं।
स्टैन को गाने का शौक बचपन से ही था। उनका पढ़ाई से ज्यादा मन गानों में लगता था। संगीत के प्रति उनकी दिलचस्पी ही थी कि उन्होंने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाकर अपने करियर की शुरुआत कर ली थी।
स्टैन एक बेहद निम्नवर्गीय मुस्लिम परिवार से आते हैं, जो मुंबई से ताल्लुक रखता है। उनका बचपन गरीबी में बीता है। स्टैन एक लेखक, कंपोजर, प्रोड्यूसर और मिक्स इंजीनियर भी हैं। उनका एक बड़ा भाई है और उसी ने स्टैन को रैप करने की सलाह दी थी।
स्टैन का पहला गाना 'वाटा' था। यह गाना उनके यट्यूब चैनल पर 2018 में रिलीज हुआ था। खास बात यह है कि पहले ही गाने ने स्टैन को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया। उनके इस गाने को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैन ने जब अपना संगीत का सफर शुरू किया था तो उनके अब्बू-अम्मी ने उनका बिल्कुल समर्थन नहीं किया था। वे हमेशा उन्हें डांटते रहते थे, लेकिन स्टैन ने अपने दिल की सुनी और लोगों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई।
एक समय स्टैन के पास खाने तक के पैसे नहीं थे। उन्होंने सड़कों पर रातें गुजारी थीं। हालांकि, स्टैन ने हिम्मत नहीं हारी और 'फर्श से अर्श' तक पहुंचे। उन्होंने अपने गानों के जरिए लोगों को अपनी जिंदगी की कहानी बताई और लोगों का नजरिया बदला।
'बिग बॉस 16' के घर में एंट्री के समय स्टैन की 70 से 80 लाख रुपये की चैन और 80,000 के जूते काफी सुर्खियों में रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैन की कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ रुपये है। वह अपने एक प्रोग्राम के 5 से 10 लाख रुपये लेते हैं।
स्टैन अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं और इसकी बानगी 'बिग बॉस' में भी दिख चुकी है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। खासकर युवाओं के बीच वह बेहद लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग 80 लाख लोग फॉलो करते हैं।