अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार को टेलीविजन की दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सम्मानित पुरस्कार माना जाता है। इसे एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS) की ओर से दिया जाता है, जिसकी स्थापना 1946 में सिड कैसिड ने की थी।
25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में पहले एमी पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें 6 पुरस्कार दिए गए थे। इसके बाद हर साल इसकी श्रेणियों को बढ़ाया गया।
1940 के दशक में ATAS को नए पुरस्कार समारोह के लिए नाम की जरूरत थी, जिसको लेकर कई सुझाव सामने आए। इनमें से 'इमी' नाम सभी को पसंद आया, लेकिन एमी की ट्रॉफी का आकार एक महिला जैसा है इसलिए इसका नाम 'एमी' कर दिया गया।
ATAS ने एमी की ट्रॉफी का अंतिम डिजाइन चुनने से पहले 47 प्रस्तावों को खारिज किया था। इसके बाद ATAS के इंजीनियर लुईस मैकमैनस द्वारा डिजाइन की गई ट्रॉफी को चुना गया, जिसके लिए उनकी पत्नी मॉडल बनी थीं। लुईस को 1949 में एमी पुरस्कार भी मिला था।
शिकागो स्थित एक कंपनी को इस 2 किलो वजन वाली ट्रॉफी को बनाने में साढ़े 5 घंटे लगते हैं। इस पर तांबे, रासायनिक तत्व निकेल, चांदी और सोने की परत चढ़ती है।
एमी पुरस्कार के लिए केवल ATAS के सदस्य ही मतदान करते हैं। इसमें अभिनेता, अभिनेताओं के लिए और लेखक, लेखकों के लिए, आदि मतदान करते हैं।
अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास को इस बार उनके कॉमेडी शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए नामांकित किया गया था और उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है। साथ ही एकता कपूर डायरेक्टोरेट पुरस्कार पाने वाली पहली फिल्म निर्माता बनीं।