IFFI की शुरुआत 1952 में हुई थी। अब यह एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में गिना जाता है। इसका आयोजन डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स, गोवा राज्य सरकार के साथ मिलकर करती है।
यह फिल्म फेस्टिवल जहां दुनियाभर के फिल्म मेकर्स को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच देता है, वहीं सिनेमा में दिलचस्पी रखने वालों को एक-दूसरे के काम देखने और समझने का मौका देता है।
53वां IFFI 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा के पणजी में लगने जा रहा है। फेस्टिवल में 'दृश्यम 2' 'RRR', 'खाकी: बिहार चैप्टर', 'अभिमान', 'द कश्मीर फाइल्स', 'छेल्लो शो' जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।
फिल्म स्क्रीनिंग के अलावा यहां आपको फिल्ममेकिंग से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के सेशन सुनने के लिए भी मिलेंगे। अद्वैत चौहान, गुलशन ग्रोवर, पीयूष गुप्ता, वी. विजयेंद्र और पंकज त्रिपाठी, प्रसून जोशी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर बाल्कि और गौरी शिंदे की मास्टरक्लास लगेगी।
IFFI में हिस्सा लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन आप IFFI की आधिकारिक वेबसाइट पर करा सकते हैं।