फिल्म तमिलनाडु के एक बुजुर्ग दंपत्ति बमन और बेली की कहानी है जो दक्षिण भारत के मडुमलई नैशनल पार्क में अनाथ हाथियों की सेवा करते हैं। उन्हें रघु नाम के एक घायल और अनाथ हाथी के बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाती है।
'द एलेफैंट विस्परर्स' रघु के पालन-पोषण की कहानी है। इस शॉर्ट फिल्म में एक हाथी के पालन-पोषण की चुनौतियों के साथ उनके मानव अभिभावकों के साथ उनका लगाव भी देखने को मिलता है।
फिल्म में हाथियों की अलग दुनिया और उनकी जरूरतों के बारे में पता चलता है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद 40 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में आपको भी रघु से प्यार हो जाएगा।
'द एलेफैंट विस्परर्स' के अलावा शौनक सेन की डॉक्युमेंटरी बेस्ट डॉक्युमेंटरी फिचर फिल्म के तहत नामांकित है। चर्चित फिल्म 'RRR' का गाना 'नाटू-नाटू' बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में नामांकित है।