कपिल ने 2015 में फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से बॉलीवुड में बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कपिल के काम को सराहना नहीं मिली। उनकी बॉलीवुड एंट्री सफल नहीं रही थी।
इसके बाद कपिल बतौर अभिनेता और निर्माता 'फिरंगी' नाम की एक फिल्म लेकर आए। समीक्षकों ने उनकी इस फिल्म को काफी खराब रिव्यू दिए थे। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी कपिल की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर महज 17 करोड़ रुपये कमाए थे।
कपिल ने पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मंजीत सिंह' बनाई। यह कब आई-गई पता नहीं चला। इस फिल्म में कपिल ने मेहमान भूमिका निभाई, लेकिन इसमें भी दर्शकों ने उन्हें नकार दिया। यह फिल्म 2018 में आई थी।
इसके बाद 2020 में उनकी हिंदी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'इट्स माय लाइफ' दर्शकों के बीच आई। इसमें कपिल ने नाना पाटेकर के घरेलू सहायक 'प्यारे' का किरदार निभाया था। इसे भी दर्शकों से हरी झंडी नहीं मिली।
अब कपिल 'ज्विगाटो' लेकर आए, लेकिन इसमें भी डिलिवरी बॉय बन वह दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए। उनकी यह फिल्म रिलीज वाले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर हाथ-पैर मार रही है। फिल्म पहले वीकेंड में बमुश्किल 2 करोड़ रुपये जुटा पाई है।