कैलाश का यह गाना रिलीज होते ही हिट हो गया था। इसको कैलाश ने अपनी आवाज से तो सजाया ही था, बल्कि इस गाने के बोल भी उन्होंने ही लिखे थे। इसका संगीत कैलाश ने परेश कामथ और नरेश के साथ मिलकर दिया था।
यह गाना कैलाश के एल्बम 'झूमो रे' का है, जो रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया था। 2007 में लोगों के बीच उनके इस गाने की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली थी। आज भी जब यह गाना बजता है तो इसके बोल सुन इसे गुनगुनाने का मन करने लगता है।
अगर आप कैलाश के प्रशंसकों में शुमार हैं तो बेशक आपने उनका यह गाना सुना होगा। कैलाश की आवाज में एक अलग ही जादू है, जिसे सुन बस सुनते रहने का मन करता है। 'या रब्बा' अनिल कपूर जैसे कई कलाकारों से सजी फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' में था।
कैलाश को असली पहचान इंडस्ट्री में इसी गाने ने दिलाई। यह गाना फिल्म 'अंदाज' का था। अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता पर यह गीत फिल्माया गया था। जब भी कैलाश के खूबसूरत गानों का जिक्र होता है, उनका यह गाना जहन में जरूर आता है।
कैलाश के बेहतरीन गानों की बात हो और 'अल्लाह के बंदे' का जिक्र न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। शशांक घोष की फिल्म 'वैसा भी होता है 2' का यह गाना लोगों को बेहद पसंद आया था। विशाल शेखर ने इस गीत को संगीत दिया था और कैलाश ने सुर लगाए थे।
कैलाश ने 'बाहुबली 2' के गाने 'जय जयकारा' को अपनी आवाज दी थी। फिल्म के साथ-साथ यह गाना भी लोगों की जुबां से नहीं उतरा। 'यूं ही चला चल राही', 'तुझे मैं प्यार करूं' और 'तौबा तौबा' जैसे शानदार गाने कैलाश ने ही गाए हैं।