जियो स्टूडियो ने ऐलान किया कि 'डंकी' जियो सिनेमा पर आएगी। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो या डिज्नी+हॉटस्टार जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ते हुए जियो स्टूडियो ने शाहरुख के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
जियो स्टूडियो ने कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्में और ओरिजिनल सीरीज की घोषणा की है। शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन तक और श्रद्धा कपूर से लेकर तापसी पन्नू तक कई बड़े सितारे और निर्माता-निर्देशक दर्शकों का मनोरंजन करने को कमर कस चुके हैं।
बीते दिन शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' की पहली झलक सामने आई थी, जिसके बाद जियो स्टूडियो ने अपने हालिया इवेंट 'इनफिनिट टूगेदर' में इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया। यह 9 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर आ रही है।
जियो स्टूडियो के इवेंट में दर्शकों को 'भेड़िया 2' का तोहफा भी मिला। वीडियो में वरुण धवन और कृति सैनन की झलक देख प्रशंसक बेहद उत्साहित हो गए हैं। दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में आएगी।
'स्त्री 2' से जुड़ीं अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी थीं और अब आखिरकार इस फिल्म का ऐलान भी हो गया है। यह भी दिनेश के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। ये 31 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आने के बाद जियो सिनेमा पर आएगी।
जियो स्टूडियो ने आर माधवन अभिनीत फिल्म 'हिसाब बराबर', सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके', विक्रांत मैसी की 'ब्लैकआउट', 'मुंबईकर', 'द स्टोरी टेलर', 'धूम धाम' और फिल्म 'एंपायर' की भी घोषणा की है।
जियो स्टूडियो ने अपनी ओरिजनल सीरीज 'लाल बत्ती' का ऐलान भी किया, जिसके जरिए नाना पाटेकर OTT पर कदम रखेंगे। इस कड़ी में 'यूनियन: द मेकिंग ऑफ इंडिया', 'इंस्पेक्टर अविनाश', 'रफू चक्कर', 'बजाओ', 'द मैजिक ऑफ शिरी', 'डॉक्टर्स' और 'ए लीगल अफेयर' भी शामिल हैं।