जिमी शेरगिल ने बॉलीवुड ही नहीं, पंजाबी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। जिमी को अपने काम के लिए हमेशा सराहना मिली है, लेकिन अभिनेता को लगता है कि उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें उनका हक नहीं मिला।
जिमी कहते हैं कि उन्हें लगता है कि उन्होंने जितनी कड़ी मेहनत की है, उसके लिए उन्हें इस समय जो भी फीस मिल रही है, वह उससे कहीं अधिक के हकदार हैं।
जिमी का कहना है कि वह शुरू से ही प्रयोग करते आ रहे हैं और अच्छे किरदार निभाते हैं। चाहे वह स्क्रीन पर वह कम दिखे या फिर निर्माताओं के पास फीस के लिए पैसे न हो।
अभिनेता मानते हैं कि उनके इसी व्यवहार के चलते ही इंडस्ट्री में यह धारणा बन गई कि वह मुफ्त में भी काम कर लेंगे।
जिमी ने बताया कि वह मुख्य भूमिका छोड़कर सहायक भूमिकाएं निभाने लगे, क्योंकि उन्हें वो अधिक सशक्त लगीं। शुरुआत में उन्हें चिंता जरूर हुई, लेकिन अब वह चॉकलेट बॉय की छवि से दूर होकर खुश हैं।
जिमी अब शिकायत करने के बजाए अपने काम से खुश हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अब कॉमेडी किरदार निभाना चाहते हैं।