भारतीय फिल्मों में सबसे पहले एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। उनकी इस फिल्म ने महज 10 दिन में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के हीरो प्रभास थे।
फिल्म 'RRR' भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों कोमारम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म 16 दिन में 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के काम की दुनियाभर में तारीफ हुई थी।
कन्नड़ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF: 2' भी 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में धमाकेदार एंट्री कर चुकी है। इस फिल्म ने भी अपनी रिलीज के 16वें दिन इस पड़ाव को पार किया था।
सैकनिल्क के मुताबिक, शाहरुख खान की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 18वें दिन में 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 1,005 करोड़ रुपये हो चुका है।
'पठान' इस सूची में पांचवें स्थान पर है। खास बात है कि 1,000 करोड़ी फिल्मों में शामिल यह फिल्म भी शाहरुख की है और वह पहले ऐसे भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने एक ही साल में दो 1,000 करोड़ी फिल्में दी हैं। उनकी इस फिल्म ने 27 दिन में 1,000 करोड़ रुपये कमाए थे।