बीते कुछ समय में कई फिल्मों ने इतिहास रचा और दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। वैश्विक पटल पर इन फिल्मों के निर्देशकों की खूब चर्चा हुई। आइए उन निर्देशकों पर नजर डालते हैं जिनकी फिल्में 1,000 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं।
नितेश तिवारी की फिल्म 'दंगल' भी दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 2,000 करोड़ रुपये कमाए थे।
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' पिछले साल दुनियाभर में छाई रही 'RRR' ने दुनियाभर में 1,300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। राजामौली की ही फिल्म 'बाहुबली 2' ने कुल 1,800 करोड़ रुपये कमाए थे।
निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। भारत में फिल्म सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
निर्देशक प्रशांत नील इन दिनों अपनी फिल्म 'सालार' के लिए चर्चा में हैं। उनकी पिछली फिल्म 'KGF: 2' ने दुनियाभर में धूम मचाई थी। फिल्म ने कुल 1,250 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस साल जनवरी में आई फिल्म 'पठान' से निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म से शाहरुख ने करीब 5 साल बाद फिल्मों में वापसी की थी। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1,050 करोड़ रुपये कमाए थे।