फिल्म 'दिल चाहता है' से फरहान अख्तर पहली बार बतौर निर्देशक जुड़े थे। इस फिल्म में आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान लीड रोल में थे। ऋतिक को फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।
'रंग दे बसंती' ने दुनियाभर में लगभग 100 करोड़ रुपये कमाए थे। देशभक्ति से ओतप्रोत यह फिल्म 2006 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक से सिद्धार्थ की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने यह किरदार ठुकरा दिया।
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' के लिए भी ऋतिक से सपंर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए रजामंदी नहीं दी। बाद में यह फिल्म आमिर खान की झोली में गई और इसने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान रचे।
प्रभास को 'बाहुबली' ने दुनियाभर में मशहूर कर दिया था, लेकिन उनसे पहले इस फिल्म का प्रस्ताव ऋतिक को मिला था। हालांकि, उन्होंने इसे ठेंगा दिखा दिया। फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इसका एक-एक किरदार दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुआ था।
'मैं हूं ना' में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें ऋतिक को हीरो का किरदार नहीं, बल्कि सहायक भूमिका का प्रस्ताव दिया गया था। उन्हें जायेद खान का किरदार लकी का प्रस्ताव मिला था, लेकिन ऋतिक सहायक किरदार निभाने के मूड में नहीं थे।