सतीश के करियर की पहली फिल्म 'मंडी' थी, जिसका निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। इसमें काउंसलर के किरदार में सतीश छा गए थे। यही वजह है कि इसके बाद उन्हें एक साथ 4 फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया था।
आमतौर पर कलाकार जब भी किसी प्रोडक्शन हाउस या निर्देशक के पास काम मांगने जाते हैं तो अपना पोर्टफोलियो तैयार रखते हैं, जिसमें ढेर सारी तस्वीरें, फोटोशूट होते हैं, लेकिन सतीश के पास ऐसा कुछ नहीं था।
सतीश ने बताया था कि बेनेगल ने उनसे उनकी तस्वीरें मांगी थीं। सतीश जानते थे कि अगर उन्होंने अपनी तस्वीर भेज दी तो फिर उन्हें किसी भी फिल्म में साइन नहीं किया जाएगा और वह इस बढ़िया फिल्म से भी हाथ धो बैठेंगे।
सतीश की किडनी में पथरी थी। वह अस्पताल से एक्स-रे करवाकर लौट रहे थे। बेनेगल ने जब उनसे उनकी तस्वीर मांगी तो सतीश ने कहा, "मेरे पास एक्स-रे की रिपोर्ट्स हैं। मैं अंदर से बहुत अच्छा दिखता हूं। तब बेनेगल खूब हंसे और उन्हें फिल्म दे दी।"
1983 में आई 'मंडी' ने 12 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे, वहीं इस फिल्म ने एक राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था। इसमें शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नीना गुप्ता, ईला अरुण, नसीरुद्दीन शाह और अमरीश पुरी जैसे कलाकार नजर आए थे।
सतीश लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे थे, लेकिन अचानक हुए उनके निधन ने सबकुछ खत्म कर दिया। उन्होंने 9 मार्च, 2023 को 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। उनके चाहनेवाले उन्हें गाहे-बगाहे याद करते रहते हैं।