इस फिल्म को सिनेमा में महिलाओं के किरदारों को मिली तवज्जो का जलसा कहना गलत नहीं होगा। इसमें विद्या बालन और शेफाली शाह ने अव्वल नंबर की अदाकारी की। उनकी पावर पैक परफॉर्मेंस के लिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को दर्शकों ने खूब सराहा। आलिया भट्ट की अदाकारी ने इसमें चार चांद लगा दिए। फिल्म उन्हीं के कंधों पर टिकी थी। इसमें आलिया ने गंगूबाई की भूमिका निभाई थी। फिल्म 25 फरवरी को आई थी।
इस फिल्म में यामी गौतम, नेहा धूपिया और डिंपल कपाड़िया ने अहम भूमिका निभाई। फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया। उन्होंने इसके जरिए महिला सश्कितकरण का एक दुर्लभ नजारा पेश किया। यामी की अदाकारी इस फिल्म में तालियों की हकदार है।
इस फिल्म की कहानी भले ही दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी, लेकिन कंगना रनौत की धाकड़ परफॉर्मेंस की तारीफ करने से कोई नहीं चूका। कंगना एक कमाल की अदाकारा हैं और इस फिल्म के जरिए उन्होंने फिर यह साबित कर दिया।
श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शाबाश मिठू' में तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई। इसके जरिए उन्होंने अभिनय के मैदान में भी चौका-छक्का मारा था। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित है।