उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी एक ऐसा ऑफबीट गंतव्य है। यहां आने पर बैजनाथ मंदिर, अनाशक्ति आश्रम और रुद्रधारी वॉटर फॉल्स की यात्रा जरूर करें। यह जगह रॉक क्लाइम्बिंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग और रैपलिंग के लिए भी बेहतरीन है।
मुनस्यारी उत्तराखंड के सबसे शांत हिल स्टेशनों में से एक है। समुद्र तल से 2,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह आपको अपने जादुई परिवेश से मंत्रमुग्ध कर देगी। यहां आकर आप स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, बर्ड वाचिंग और ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं।
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित खिर्सू एक और ऑफबीट पर्यटन स्थल है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श गंतव्य है। देवदार, चीड़ और ओक के पेड़ों के साथ-साथ सेब के खूबसूरत बागों से घिरी यह जगह हैमलेट ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों का आनंद लेने के लिए शानदार है।
झंडी धार पहाड़ियों के बीच 2,420 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बिनसर प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां आने पर आपको जीरो प्वाइंट, कसार देवी मंदिर, गोलू देवता मंदिर और बिनसर वन्यजीव अभयारण्य जरूर जाना चाहिए।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित चौकोरी एक खूबसूरत ऑफबीट पर्यटन स्थल है, जो हरे-भरे अल्पाइन और देवदार के जंगलों, फलों के बागों और चाय बागानों से घिरा हुआ है। यहां आने पर आपको मस्क डियर पार्क, बेरीनाग, धरमपुर जरूर जाना चाहिए।