फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2022 में 'रॉकेट बॉयज' ने बेस्ट एक्टर (ड्रामा), बेस्ट स्क्रीनप्ले सीरीज, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर और बेस्ट श जैसी छह श्रेणियों में पुरस्कार जीते। बेस्ट एक्टर का खिताब जिम सरभ ने जीता।
'रॉकेट बॉयज' की कहानी डॉ होमी जहांगीर भाभा और डॉ विक्रम साराभाई के जीवन के ईद-गिर्द घूमती है, लेकिन उनके साथ ही यह हिन्दुस्तान के उस दौर की दास्तां पेश करती है, जब भारत निर्माण की प्रक्रिया अपने प्रारंभिक दौर में थी।
बेस्ट फिल्म वेब ओरिजिनल का खिताब 'दसवीं' को मिला। अभिषेक बच्चन को इसके लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला। तापसी पन्नू को 'लूप लपेटा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। रवीना टंडन को सीरीज 'अरण्यक' के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) ड्रामा का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म का पुरस्कार अनिल कपूर को फिल्म 'थार' के लिए दिया गया, वहीं अभिनेत्री मीता वशिष्ट को यह पुरस्कार फिल्म 'छोरी' के लिए मिला। सुप्रिया पाठक को वेब सीरीज 'टब्बर' के लिए यह पुरस्कार मिला।
'पंचायत सीजन 2' के लिए रघुवीर यादव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी, वहीं नीना को इसके लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस कॉमेडी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अभिनेता जितेंद्र कुमार को इस सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर कॉमेडी क्रिटिक्स (मेल) का पुरस्कार मिला।
बेस्ट शॉर्ट फिल्मों में 'सॉरी भाईसाहब', 'मास्टरजी' और 'वरसा' तीनों को फिल्मफेयर OTT पुरस्कार मिला, वहीं शॉर्ट फिल्म 'इतवार' के लिए अभिनेता कुमुद मिश्रा को तो अभिनेत्री साम्पा मंडल को शॉर्ट फिल्म 'सपना' के लिए बेस्ट शॉर्ट फिल्म एक्टर का अवॉर्ड मिला।