सबसे पहले बात करते हैं राधिका की, जिनके किरदार का नाम दुर्गा है, जो एक पूर्व अंडरकवर एजेंट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली राधिका ही हैं। उन्हें अपनी भूमिका के लिए 2 करोड़ रुपये मिले हैं।
सुमित व्यास एक जाने-माने अभिनेता और लेखक हैं। खासतौर से डिजिटल की दुनिया में बेहद लोकप्रिय हैं। वह इसमें एक आम आदमी बने हैं, जो एक सीरियल किलर है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इसके लिए 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं।
राजेश को 'स्पेशल 26', 'बजरंगी भाईजान' और 'लक्ष्मी' जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है। 'मिसेज अंडरकवर' में वह चीफ रंगीला नाम का रोल कर रहे हैं, जो स्पेशल फोर्स का प्रमुख है। इस किरदार के लिए राजेश को निर्माताओं ने 70 लाख रुपये दिए हैं।
साउथ में नजर आने वाली अंगना रॉय के किरदार का नाम इस फिल्म में काजल है। फिल्म के लिए उन्हें 30 लाख रुपये मिले हैं। अभिनेत्री लबोनी सरकार ने फिल्म के लिए 20 लाख रुपये चार्ज किए हैं, वहीं अभिनेता बिस्वजीत चक्रवर्ती को 10 लाख रुपये मिले हैं।