'जवान' ने चौथे दिन यानी रविवार को फिर फिल्म ने नया इतिहास रचा और इसी के साथ यह बॉक्स ऑफिस पर महज 4 दिन में सबसे ज्यादा पैसा पीटने वाली फिल्म बन चुकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, दुनियाभर में फिल्म की कमाई 500 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है।
शाहरुख की 'पठान' ने 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 5 दिन में पार किया था और इतने कम समय में पहाड़ जैसा यह आंकड़ा पार करने वाली 'पठान' बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई थी। हालांकि, अब 'जवान' ने 'पठान' को पीछे छोड़ दिया है।
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली थी। यह बॉलीवुड की तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में सबसे कम दिनों में यह पड़ाव पार किया। इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा था।
'गदर 2' ने 11 दिन में 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली थी। हालांकिख, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के पास अब तक सबसे जल्दी 500 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड है। इसने महज 24 दिनों में भारत में 513 करोड़ रुपये कूट डाले थे।
सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' इस कड़ी में पांचवें स्थान पर है। इसने अपनी रिलीज के 12वें दिन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान की जोड़ी अनुष्का शर्मा के साथ बनी थी। दुनियाभर में इस फिल्म ने 623 करोड़ रुपये बटोरे थे।