यदि मेकअप करने से पहले त्वचा ठीक तरीके से साफ रहेगी तो मेकअप भी सामान्य से अधिक समय तक अच्छे से बना रहेगा। चेहरे को साफ करने के बाद एक्सफोलिएशन करें, फिर टोनर का इस्तेमाल करें।
प्राइमर सबसे महत्वपूर्ण सौंदर्य उत्पादों में से एक है, जो मेकअप को चेहरे पर बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए ऑयल-फ्री और पानी आधारित प्राइमर का इस्तेमाल करें।
चेहरे पर प्राइमर लगाने के बाद अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से लंबे समय तक चलने वाले और वाटरप्रूफ, ऑयल-फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। यह फाउंडेशन चेहरे के मेकअप को लंबे समय तक टिकाकर रखने में मदद करता है।
चेहरे पर कंसीलर लगाने के बाद अच्छे से ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर लगाएं। इसके बाद ब्रश की मदद से अतिरिक्त पाउडर हटा दें। अब लंबे समय तक आंखों का मेकअप बनाए रखने के लिए क्रीम आईशैडो लगाएं और इसे अच्छे से सेट करें।
मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए मैट ब्लश का इस्तेमाल किया जा सकता है। अब अपनी पसंदीदा रंग की लिपस्टिक लगाएं और फिर इसे ट्रांसलूसेंट फिनिशिंग पाउडर से सेट करें।