गायक अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा "मुझे नहीं लगता कि कोई कलाकार किसी के साथ कुछ गलत कर सकता है। यह बेहद दुखद है। इस बारे में बात करना भी काफी मुश्किल है।"
दुख बयां करते हुए दिलजीत ने कहा, "आप सोचिए किसी का एक ही बच्चा है और उसकी मौत हो गई। उनके माता-पिता इस तकलीफ के साथ कैसे जी रहे हैं। हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते।"
इस हत्या के लिए दिलजीत ने घटिया राजनीति को कोसा। उन्होंने कहा, "100 प्रतिशत ये सरकार की नालायकी है। यह राजनीति है और राजनीति बहुत गंदी है।"
इस साल 29 मई को मानसा जिले में मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने क्रांतिकारी रैप के लिए जाने जाते थे। हमले के एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू की सुरक्षा वापस ली थी।
हाल ही में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़ा गया है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।