दिलजीत की इस फिल्म को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (TIFF) में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है, जो बेशक फिल्म की पूरी टीम के लिए सम्मान की बात है। निर्माता अपनी फिल्म को TIFF जैसे प्रतिष्ठित महोत्सव में ले जाने के लिए उत्साहित हैं। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी जाहिर की है।
फिल्म का नाम 'पंजाब 95' कर दिया गया है। निर्माता पिछले साल दिसंबर से सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म को पहले जहां CBFC सर्टिफिकेट नहीं दे रहा था, वहीं अब इसे 'A' सर्टिफिकेट देकर इसमें 21 कट लगाए गए हैं।
यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला के होम प्रोडक्शन RSVP के बैनर तले बनी है। इससे पहले 2018 में उनकी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' भी टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई गई थी। यही नहीं इसने समारोह में प्रतिष्ठित 'पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड: मिडनाइट मैडनेस' भी अपने नाम किया था।
जसवंत ने हजारों अज्ञात लोगों के अपहरण, हत्या और दाह संस्कार के सबूत जुटाए थे। 1995 में जसवंत की गुमशुदगी और फिर लाश ने राजनीति से लेकर पुलिस प्रशासन तक की नींद उड़ा दी थी। इस मामले में 7 पुलिसवालों को सजा भी हुई थी।
इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है। दिलजीत के अलावा इसमें अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में हैं। अर्जुन और दिलजीत पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं। दोनों साथ काम करने को लेकर उत्साह जाहिर कर चुके हैं।